जूते

Wednesday, August 1, 2007

एक पहलवान अपने जूते मंदिर के बाहर उतारकर मंदिर में गया। उसी वक्त एक चोर आया तो उसने देखा कि जूतों के अंदर एक संदेश लिखा है- 'ये जूते एक पहलवान के हैं, जो बड़ा खतरनाक है। चुराने से पहले सोच लें।'

पहलवान पूजा-पाठ करके बाहर आया तो जूते गायब थे। वह चौंका तो उसकी नजर एक संदेश पर पड़ी, लिखा था- 'आपके जूते के चोर ने स्कूल दौड़ में कई इनाम जीते हैं, पीछा करने वाले सोच लें।'

Posted by grmoney at 1:40 PM  

0 comments:

Post a Comment