इतिहास में दर्ज कुछ अंतिम वाक्य

Wednesday, August 1, 2007

लोगों द्वारा कहे गए कुछ अंतिम वाक्य जो इतिहास में दर्ज ना हो सके:

१. इस रसायन को इस बोतल में डालने की देर है, फिर देखो क्या होता है.
२. देखना जरा, मैं तीसरी मंजिल से जम्प करता हुँ, एकदम सुपरमेन ईस्टाइल में.
३. बिट्टु बडा इंटेलीजेंट है, पापा की तरह सर्किट से खेलता रहता है. कल टीवी ठीक कर दिया, आज ए.सी. ठीक कर रहा है.
४. यह बंदुक गोली को हमेंशा आगे ही छोडती है.
५. लोग फालतु डरते हैं, ये देखो दोनो हाथ छोडकर बाइक चलाना एकदम आसान है.
६. घबराओ मत सोया शेर हमला नहीं करता.
७. ये तो शेर के बच्चे हैं, शेरनी तो कहीं नज़र नहीं आ रही.
८. डरती क्यों हो, हर एयरोप्लेन क्रेश थोडे ही होती है.
९. बारूद में ये पाउडर तो मिला दिया, अब मिक्स करके देखते हैं.
१०. लाल वाला वायर काले में लगता है या हरे में.

Posted by grmoney at 1:45 PM  

0 comments:

Post a Comment